हम
क्यूँ उलझ रहे
आपसी द्वन्द्व में ?
अपनी
महत्वाकांक्षाओं के कारण
क्यूँ
बिगाड़ रहे
रूप-रेखा-
और सोच
एक पूरी पीढ़ी की?
आखिर
भविष्य को
क्या हासिल होगा
अपने इस वर्तमान से
सिवाय इसके
कि
टुकड़ों में बँटती
इंसानियत की
एक-एक झिर्री
अगर फिर कभी
जुड़ भी गई
तो क्या
उस पर लगे
अनंत पैबंद
छुप पाएंगे
नकली
मुखौटों के भीतर ?
17 जनवरी 2025
एक निवेदन-
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं।
सुन्दर
ReplyDelete