प्रतिलिप्याधिकार/सर्वाधिकार सुरक्षित ©

इस ब्लॉग पर प्रकाशित अभिव्यक्ति (संदर्भित-संकलित गीत /चित्र /आलेख अथवा निबंध को छोड़ कर) पूर्णत: मौलिक एवं सर्वाधिकार सुरक्षित है।
यदि कहीं प्रकाशित करना चाहें तो yashwant009@gmail.com द्वारा पूर्वानुमति/सहमति अवश्य प्राप्त कर लें।

17 April 2025

कुछ लोग-59

कुछ लोग
मन में द्वेष
जुबान पर अपशब्द
और रूप में
मासूमियत लिए
कराते हैं एहसास
अपनी कड़वी 
तासीर का।
ऐसे लोगों की 
चाहत होती है
कि वो आगे हो सकते हैं
अपने वर्तमान से
लेकिन वास्तव में
सदियों पीछे की
रूढ़ियों को गठरी में बांधे 
ऐसे कुछ लोग
अक्षम होते हैं
खुद के तन 
और मन की
कदमताल कराने में भी।

-यशवन्त माथुर© 
17042025
  एक निवेदन- 
इस ब्लॉग पर कुछ विज्ञापन प्रदर्शित हो रहे हैं। आपके मात्र 1 या 2 क्लिक मुझे कुछ आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

1 comment:

  1. सही है, जब तक मन में द्वेष है, अपशब्द निकलते ही रहेंगे, रूप तो चार दिन की चाँदनी है, ऐसे लोग जीवन की दौड़ में पिछड़ते ही रहेंगे

    ReplyDelete
+Get Now!